श्रीराम नवमीं व श्री महावीर जयंती पर दुरुस्त रखी जायेगी व्यवस्थाएं: महापौर

श्रीराम नवमीं व श्री महावीर जयंती पर दुरुस्त रखी जायेगी व्यवस्थाएं: महापौर
  • व्यवस्थाओं के लिए पार्षदों ने दिया महापौर को ज्ञापन

सहारनपुर। पार्षदों ने महापौर डॉ. अजय कुमार को एक ज्ञापन देकर श्रीराम नवमीं व श्री महावीर जयंती पर शोभायात्रा मार्गाे पर सड़कों की मरम्मत तथा समुचित प्रकाश एवं सफाई व्यवस्था कराने का अनुरोध किया है। महापौर ने उक्त पर्वाे पर निगम की ओर से की जाने वाली व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने का आश्वासन दिया है।

दल नेता एवं पार्षद संजय गर्ग, पार्षद अनुज जैन व अमित मित्तल ने महापौर डॉ. अजय कुमार को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि श्रीराम नवमी  की शोभा यात्रा 06 अप्रैल को तथा महावीर जयंती( जन्म कल्याणक) की शोभा यात्रा 10 अप्रैल को शहर के हलवाई अट्टा, सर्राफा बाजार, नया बाजार, चौक फव्वारा, बड़तला यादगार, श्री रामलीला भवन, दीनानाथ बाजार, पुराना बजाजा, रानी बाजार, रायवाला व जैन बाग आदि मार्गाे से होकर निकलेगी। पार्षदों ने महापौर से शोभा यात्रा के मार्गाे को ठीक कराते हुए समुचित प्रकाश एवं सफाई व्यवस्था कराने का अनुरोध किया है।

महापौर डॉ.अजय कुमार ने पार्षद आश्वस्त करते हुए कहा कि नगर निगम बिना किसी भेदभाव के सभी महत्वपूर्ण पर्वाे पर प्रकाश व सफाई आदि सभी व्यवस्थाएं पूरे उत्साह और मनोयोग से करता रहा है। उक्त दोनों पर्वाे पर भी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जायेंगी।


विडियों समाचार