लालू यादव के खिलाफ ‘लैंड फॉर जॉब’ केस में मुकदमा चलाने की मंजूरी

लालू यादव के खिलाफ ‘लैंड फॉर जॉब’ केस में मुकदमा चलाने की मंजूरी

नई दिल्ली। ‘लैंड फॉर जॉब’ यानी नौकरी के बदले जमीन मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की फाइनल चार्जशीट के आधार पर गृह मंत्रालय ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। सीबीआई ने इस बारे में राऊज एवेन्यू कोर्ट को जानकारी दी है।

मनी लॉन्ड्रिंग केस में भी बढ़ी मुश्किलें

इससे पहले, बीते बुधवार को इसी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में लालू यादव और उनके परिवार की मुश्किलें और बढ़ गई थीं। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में लालू प्रसाद यादव, उनके बेटे तेजस्वी यादव समेत कई अन्य आरोपियों को समन जारी किया है। कोर्ट ने सभी आरोपियों को 7 अक्टूबर को पेश होने का आदेश दिया है।

यह मामला लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान नौकरी के बदले जमीन लेने से जुड़ा है। सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ED) दोनों एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं।


विडियों समाचार