जनपद के अतिवृष्टि प्रभावित किसानों को दिए जाने वाले अनुदान की मिली स्वीकृति

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश शासन ने जनपद में हुई अतिवृष्टि /भारी बारिश के कारण किसानों की फसलों की हुई क्षति का सर्वे करने के उपरांत जनपद के कुल 2238 किसानों को 1 करोड़ 42 लाख 36 हजार 543 रूपए का भुगतान किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/ कार्यपालक जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण रजनीश कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में हुई अतिवृष्टि/ भारी बारिश के कारण किसानों को हुए नुकसान का सर्वे करने के बाद केंद्र सरकार द्वारा राज्य आपदा मोचक निधि व राष्ट्रीय आपदा मोचक निधिक के आलोक में प्रभावित किसानों को कृषि निवेश अनुदान दिए जाने के लिए भुगतान किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

उन्होंने बताया कि सदर तहसील में प्रभावित 663 किसानों को 22 लाख 36 हजार 907 रूपए, नकुड़ तहसील के 772 किसानों को 32 लाख 3 हजार 517 रूपए, देवबंद तहसील के 516 किसानों को 19 लाख 4 हजार 551 रूपए, बेहट तहसील के 59 किसानों को 1 लाख 77 हजार 13 रूपए तथा रामपुर मनिहारान तहसील के 1228 किसानों को 67 लाख 14 हजार 555 रूपए का भुगतान किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे