राजकीय और निजी आईटीआई में प्रशिक्षण सत्र में प्रवेश हेतु 04 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन

सहारनपुर। सहारनपुर मण्डल के अन्तर्गत राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में संचालित व्यवसायों एवं टाटा टेक्नोलाजी लि0 के सहयोग से दीर्घकालीन व्यवसायों में प्रवेश माह अगस्त-2024 से प्रारम्भ होने वाले प्रशिक्षण सत्र हेतु अभ्यर्थी को www.scvtup.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
संयुक्त निदेशक श्री आशीष दुबे ने बताया कि अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन से पूर्व ओटीपी से मोबाइल नम्बर का सत्यापन करना होगा। फार्म भरने के लिए ऑनलाइन भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिग, यू0पी0आई0 के माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन शुल्क का भुगतान होने पर अभ्यर्थी अपने फार्म का प्रिंट आउट ले सकेगा। अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन में की गयी प्रविष्टियों मे हुई कतिपय त्रुटियों के संशोधन हेतु 48 घण्टे का समय दिया जायेगा। ऑनलाइन आवेदन की सुविधा 10 जुलाई 2024 से 04 अगस्त 2024 रात्रि 12ः00 बजे तक उपलब्ध रहेगी।

विडियों समाचार