30 दिवसीय माली प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

30 दिवसीय माली प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित

सहारनपुर। औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र, सहारनपुर पर 30 दिवसीय माली प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें लगभग 30 प्रशिक्षणार्थियों को माली का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

संयुक्त निदेशक औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र पूजा ने बताया कि प्रशिक्षण हेतु भारत के ऐसे नागरिक, जिनकी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 5 वीं पास हो तथा जिनकी आयु 01 जुलाई 2024 को न्यूनतम 18 वर्ष से कम एवं 45 वर्ष से अधिक न हो, प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु पात्र है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों हेतु केन्द्र पर ठहरने व खानपान की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।

कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों का चयन ’’प्रथम आवक प्रथम पावक’’ के आधार पर किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप पर 01 अगस्त 2024 से आवेदन-पत्र कार्यालय संयुक्त निदेशक, औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र, सहारनपुर में पंजीकृत डाक, स्पीड़ पोस्ट एवं स्वयं उपस्थित होकर उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे

विडियों समाचार


This will close in 0 seconds