डीआईजी से लगाई हत्यारोपी सास की गिरफ्तारी की गुहार

- सहारनपुर में डीआईजी से गुहार लगाने जाता पीडि़त परिवार।
सहारनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गोपाल नगर नुमाईश कैम्प में दहेज की खातिर मौत के घाट उतारी गई एक विवाहिता के परिजनों ने पुलिस उपमहानिरीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपकर दहेज हत्या में नामजद मृतका की सास को गिरफ्तार कराने तथा मृतका की बहन के ससुरालजनों के खिलाफ भी कार्रवाई कराए जाने की गुहार लगाई है।
पंजाब के लुधियाना के मौहल्ला शिमलापुरी निवासी सुषमा रानी पत्नी राजकुमार ने डीआईजी को सौंपे प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने अपनी पुत्री खुशी की शादी नगर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गोपाल नगर नुमाइश कैम्प निवासी शानू वर्मा के साथ धूमधाम के साथ की थी। सुषमा रानी ने बताया कि विगत 24 अप्रैल को उसकी बेटी खुशी वर्मा की दहेज की खातिर उसके ससुरालजनों द्वारा गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी।
इस सम्बंध में मृतका के पति शानू वर्मा, ससुर जगदीश वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि मृतक की सास सरोज वर्मा अभी भी फरार है। सुषमा रानी ने आरोप लगाया कि शानू वर्मा के रिश्तेदार उन पर पैसा देकर समझौते का दबाव बना रहे हैं तथा धमकी दे रहे हैं कि यदि समझौता नहीं किया तो खुशी की बड़ी बहन प्रिया का भी उसके ससुरालजनों से कहकर यही अंजाम करा देंगे। सुषमा रानी ने डीआईजी से मृतका खुशी की सास सरोज वर्मा को अविलम्ब गिरफ्तार कराने के साथ ही मृतका की बहन प्रिया के ससुरालजनों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई कराए जाने की गुहार लगाई है।