नाले से निकली गंदगी न उठाने से लोगों में रोष

नाले से निकली गंदगी न उठाने से लोगों में रोष
  • नाले से निकली गन्दगी न उठाने पर प्रर्दशन करते मौहल्लेवासी

देवबंद [24CN] :  शास्त्री चौक पर नाले से निकली गंदगी पिछले दस दिनों से सड़क किनारे पड़े होने से लोगों में रोष बना हुआ है। इससे परेशान शास्त्री चौक वासियों ने पालिका प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए गंदगी को उठाए जाने की मांग की है। सोमवार को लोगों ने पालिका प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नाले से निकली गंदगी के ढ़ेरों को उठाए जाने की मांग की है।

प्रदर्शनकारी मोबीनए सुनील धीमान, बिजेंद्र गुप्ताए स0 गुरजोत सिंह, सोमपाल, शौकत, जावेद, इरशाद, नरेशपाल, सुरेश धीमान, जगमोहन आदि का कहना था कि पालिका की ओर से नाले की सफाई कराई गई थी। उससे निकली गंदगी को नाले की पटरी पर ही डाल दिया गया। जिससे उससे उठनी वाली बदबू से परेशानी हो रही है। साथ ही चलना फिरना भी दुर्भर हो गया है। साथ ही इससे संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है। लोगों का आरोप है की बार बार शिकायत करने के बाद भी पालिका गंदगी नहीं उठवा रहा है। कहा की यदि शीघ्र इसे नहीं उठवाया गया तो आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा।

Jamia Tibbia