कॉलेज में अराजकता, पीठ में लगा चाकू निकाल आरोपी के पीछे दौड़ा युवक, किए कई वार, सीसीटीवी में कैद
शामली जनपद में कैराना के एक कॉलेज परिसर में हुई चाकूबाजी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। साफ नजर आ रहा है कि कॉलेज परिसर में खुलेआम अराजकता हुई। करीब सवा 12 बजे के वक्त घटना हुई। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि पहले कुछ युवकों में कहासुनी होती है। इसी दौरान एक युवक वहां से बाइक लेकर जाने लगा तो आरोपी छात्र ने बाइक पर बैठे लाल शर्ट पहने युवक की पीठ पर चाकू से वार कर दिया। इससे वहां अफरा तफरी मची। घायल युवक भी बाइक से नीचे गिरा। उसने पीठ से चाकू निकाला और आरोपी छात्र की ओर दौड़ गया। उसने भी आरोपी छात्र पर चाकू से हमला किया जिससे आरोपी छात्र भी मामूली रूप से घायल हो गया। घटना के बाद कई छात्र इधर, उधर भाग जाते हैं। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है।
ड्रेस कोड लागू करने के दावों पर उठे सवाल
पिछले दिनों विजय सिंह पथिक कॉलेज प्रशासन ने दावा किया था कि बिना ड्रेस के कॉलेज में छात्रों की एंट्री नहीं होगी, किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा, लेकिन इस वारदात ने कॉलेज प्रशासन के दावों की पोल खोल दी। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि मौके पर मौजूद छात्र ड्रेस में नहीं हैं। छात्रा का भाई और उसका साथी युवक भी बाइक से कॉलेज परिसर में आ गया। सवाल उठता है कि आखिर बाहरी युवक कॉलेज में कैसे आए। यदि चेकिंग होती, तो वारदात टल सकती थी।