यति Narsinghanand के खिलाफ जारी प्रदर्शनों के बीच CM योगी का बड़ा बयान, प्रदर्शनकारियों को भी चेतावनी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी जाति, मत-मजहब, किसी संप्रदाय के देवी-देवता, महापुरुषों और साधु-संतों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि लेकिन विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बता दें, सीएम योगी का बयान ऐसे वक्त पर आया है, जब गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के आपत्तिजनक बयान से माहौल गर्माया हुआ है.
डासना मंदिर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
बता दें, शुक्रवार रात नरसिंहानंद के भड़काऊ बयान का एक वीडियो वायरल हो गया था. वीडियो सामने आने के बाद से गाजियाबाद से लेकर हैदराबाद सहित कई राज्यों में भीषण विरोध प्रदर्शन हुए. दावा किया जा रहा है कि करीब 10 हजार लोग डासना मंदिर के बाहर इकट्ठा हो गए थे. सभी लोग महंत नरसिंहानंद के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. मंदिर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है.
सीएम योगी की अधिकारियों संग बैठक
सोमवार को सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने इस दैरान त्योहारी सीजन के दौरान, कानून व्यवस्था की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने साफ किया कि हर मत और संप्रदाय की आस्था का सम्मान होना चाहिए. सीएम ने साफ किया किसी धर्म के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों को और न ही विरोध के नाम पर अराजकता को बर्दाश्त किया जाएगा.
तोड़फोड़, अराजकता और अगजनी करने वालों को कीमत चुकानी होगी.
सीएम ने साफ किया कि विरोध के नाम पर अराजकता, तोड़फोड़ या फिर अगजनी को स्वीकार नहीं किया जाएगा. ऐसे करना का जो भी दुस्साहस करेगा, उसे इसकी कीमत चुकानी होगी. सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सुनिश्चित किया जाए कि नवरात्रि और विजयदशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ संपन्न हों. माहौल खराब करने वाले लोगों को चिन्हित करें और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.