गाजा में शांति के पक्ष में नहीं अमेरिका! जानें UNGA में युद्धविराम को लेकर भारत का रुख

गाजा में शांति के पक्ष में नहीं अमेरिका! जानें UNGA में युद्धविराम को लेकर भारत का रुख

नई दिल्ली:  गाजा में इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र महासभा में पारित हो गया. इस प्रस्ताव के पक्ष में 120 देशों ने वोटिंग की. वहीं इसके खिलाफ 14 देशों ने वोटिंग की है. इस दौरान भारत-ब्रिटेन समेत 45 देशों ने भाग नहीं लिया. गौरतलब है कि यह प्रस्ताव जॉर्डन की ओर से पेश किया गया था. इस वोटिंग में चौंकाने वाली बात यह है कि अमेरिका समेत 14 देशों ने प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया. इस प्रस्ताव में गाजा में युद्ध रोकने के साथ मानवीय सहायता पहुंचाने और नागरिकों की सुरक्षा को कायम रखने का आहृवान किया गया. वोटिंग में खास बात यह है कि इजरायल का समर्थन करने वाले देशों ने इस मतदान में भाग नहीं लिया.


विडियों समाचार