सभी गौ आश्रय स्थलों का संचालन सुचारू रूप से किया जाये – लोकेश एम0

- मण्डलायुक्त ने गौशाला का किया औचक निरीक्षण
सहारनपुर [24CN] । मण्डलायुक्त श्री लोकेश एम0 ने कहा कि सभी गौ आश्रय स्थलों का संचालन सुचारू रूप से किया जाये। उन्होने कहा कि संरक्षित गोवंश को समुचित सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनके भरण-पोषण के लिए स्थानीय स्तर पर भूसा की समुचित व्यवस्था ससमय करना एक प्राथमिकता है ताकि गोवंश को समय पर भोजन उपलब्ध हो सके तथा उनके स्वास्थ्य पर प्रतीकूल प्रभाव न पड़ें। उन्होने कहा कि गौशाला में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था रखी जाए। गोशाला में रह रहे कमजोर गोवशों को पोष्टिक आहार दिया जाए। उन्होने कहा कि गोवंशों को समय से चारा, पानी देने के साथ ही गर्मी से बचाने के भी बेहतर उपाय किए जाएं।
श्री लोकश एम0 आज नवादा रोड स्थित माँ शाकुम्भरी कान्हा उपवन गोशाला का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग जनपद के भूसा बैंक की स्थापना के समय इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि वर्षा ऋतु के समय पानी से भूसा किसी भी दशा में खराब न हो। इसके साथ ही साथ प्रत्येक गौ आश्रय स्थल पर प्रतिदिन की भूसे की आवश्यकता के अनुसार निर्गत करने एवं उसके अभीलेखीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि गोशाला में रहने वाले पशुओं की समुचित देखभाल की जाए। उन्होने कहा कि गोवंश को हरे चारे, भूसे, पानी, छाया, हवा आदि की कमी न हो। उन्होने निर्देश दिए कि समय-समय पर पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाए।
मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया कि गौशाला में कुल 214 पशु है जिनमें से 06 दुध देने वाले पशु है। श्री लोकेश एम0 ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पशुओं की संख्या के दृष्टिगत अतिरिक्त शेड की व्यवस्था की जाए। जिससे सभी पशु आराम से गौशाला में रह सकें।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त श्री ज्ञानेन्द्र सिंह, अपर निदेशक पशुपालन डाॅ0 हरपाल सिंह, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डाॅ0 राजीव कुमार सक्सेना तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।