चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न के एलान के बाद अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- बहुत समय से…
लखनऊ। पीएम मोदी ने उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम, देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का एलान किया है। पीएम मोदी के एलान के बाद जयंत चौधरी ने इस फैसले पर पीएम मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि यह पल भावुक करने वाला है। जयंत ने लिखा कि यह फैसला पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा।
अब अखिलेश यादव ने कही यह बात
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि किसानों के हितैषी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी, पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरसिम्हा राव जी और हरित क्रांति के जनक डॉक्टर एमएस स्वामीनाथन जी का भारत रत्न से सम्मानित किया जाना, बहुत समय से लंबित माँग की पूर्ति है। सच्चा सम्मान किसी भी व्यक्ति के सिद्धांतों और संघर्षों को मान देने से होता है, आशा है ऐसा ही होगा।