कभी BSP में रहे दद्दू प्रसाद को खुद सपा में शामिल करवाएंगे अखिलेश यादव, PDA फॉर्मूले को यूं बना रहे सियासी हथियार

अखिलेश यादव 2027 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस रहे हैं. पूरी रणनीति के तहत वो आगे बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. अपने पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) के फॉर्मूले को लगातार मजबूत कर रहे हैं. इसी बीच एक बड़ी खबर भी सामने आई है. बता दें कि बहुजन समाज पार्टी के पूर्व नेता और बसपा सरकार में मंत्री रहे दद्दू प्रसाद आज हाथी की सवारी छोड़ सपा की साइकिल पर सवार हो जाएंगे.
मिली जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव आज दद्दू प्रसाद को समाजवादी पार्टी में शामिल करवाएंगे. बता दें कि अखिलेश लगातार बड़े दलित नेताओं को अपने पाले में ला रहे हैं, जिसमें अब दद्दू प्रसाद का नाम भी शामिल हो जाएगा.
बसपा के ये नेता हो चुके हैं सपा में शामिल
पिछले कुछ समय से बहुजन समाज पार्टी के कई कद्दावर नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. अखिलेश यादव खुद इन नेताओं को पार्टी में शामिल करवा रहे हैं. कभी बसपा में रहे बाबू सिंह कुशवाहा, इंद्रजीत सरोज, लाल जी वर्मा जैसे नेता अब सपा में हैं. माना ये भी जा रहे हैं कि अभी आगे कुछ और बहुजन समाज पार्टी के नेता समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे.