लगातार 4 हार के बाद हैदराबाद के हेड कोच का बयान आया सामने, बताया कहां रह गई बड़ी गलती

लगातार 4 हार के बाद हैदराबाद के हेड कोच का बयान आया सामने, बताया कहां रह गई बड़ी गलती

IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। टीम ने अभी तक कुल पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें से चार मुकाबले हारे हैं। वह मौजूदा सीजन के प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ SRH के गेंदबाज और बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। टीम पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 152 रन ही बना पाई। इसके बाद गुजरात टाइटंस ने इस टारगेट को बहुत ही आसानी से चेज कर लिया। अब हार पर हेड कोच डेनियल विटोरी का बयान सामने आया है।

टीम ने किया निचले स्तर का प्रदर्शन: विटोरी

हार के बाद डेनियल विटोरी ने कहा कि मुझे लगता है कि कमरे में मौजूद हर कोई व्यक्ति इसे समझता है और पिछले चार मैच में यह करीबी मुकाबला नहीं रहा है। लेकिन बेशक हमें चुनौती से आगे बढ़ना है, क्योंकि हर आईपीएल टीम किसी ना किसी चरण में हार का सामना करती है और अब हमारे पास टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे पंजाब के खिलाफ खेलने से पहले पांच दिन का ब्रेक है। विटोरी को यह स्वीकार करने में कोई झिझक नहीं है कि उनकी टीम ने अपने सर्वश्रेष्ठ से बहुत निचले स्तर का प्रदर्शन किया है।

फील्डिंग को बताया बेहद कमजोर

डेनियल विटोरी ने कहा कि हम पिछले चार मैच में से किसी में भी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के करीब नहीं पहुंच पाए और मुझे लगता है कि तीनों विभाग में ऐसा हुआ। मुझे लगता है कि अधिकांश टीम का स्तर उनके फील्डिंग पर निर्भर करता है और हम फील्डिंग में बहुत खराब रहे हैं। इसलिए अब और पंजाब के मैच के बीच में हमें इस पर काम करना होगा।

बल्लेबाजों ने किया खराब प्रदर्शन

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। टीम के नीतिश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। उनके अलावा बाकी के बल्लेबाज अच्छा नहीं कर पाए। इसके बाद गेंदबाज भी खास प्रभाव नहीं डाल सके। गुजरात ने शुभमन गिल (61 रन) के अर्धशतक की बदौलत आसानी से टारगेट चेज कर लिया।


विडियों समाचार