अखिलेश यादव बोले, हत्या का पर्याय बनी यूपी पुलिस, वर्दीधारी महिला भी खाकी से सुरक्षित नहीं
सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि ‘हत्या प्रदेश’ की पुलिस सुरक्षा नहीं, हत्या का पर्याय बन सुर्खियां बटोर रही है। भाजपा के विरोध में उठने वाली हर आवाज को कुचलने और उसे देशद्रोही करार देने का असंवैधानिक काम कर रही है।
भाजपा राज में कानून-व्यवस्था तो ध्वस्त है ही, पार्टी अपनी कमी छिपाने के लिए दूसरों को ही दोषी ठहराने में संकोच नहीं करती है। लोकतंत्र में यह स्थिति चिंतनीय है।
अखिलेश ने एक बयान में कहा कि प्रदेश में बेखौफ अपराधी रोज लूट, हत्या और अपहरण की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। मानवाधिकार आयोग कई बार इसकी शिकायतों पर पुलिस, प्रशासन से जवाब मांग चुका है। उन्होंने चित्रकार और पत्रकारों के उत्पीड़न की भी निंदा की है।
अखिलेश ने इन घटनाओं का किया जिक्र
सपा अध्यक्ष ने कहा कि ललितपुर में खाकी की बर्बरता के शिकार युवक की आत्महत्या और फतेहपुर में पिस्टल के दम पर दारोगा द्वारा महिला कांस्टेबल से रेप की वारदात स्तब्ध करने वाली घटनाएं हैं। खाकी में तैनात महिला ही खाकी से सुरक्षित नहीं है तो फिर अन्य बेटियों की सुरक्षा कौन करेगा?
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |