विकास खंड स्तर पर आयोजित किये जायेंगे कृषि निवेश मेले

सहारनपुर। कृषि विभाग द्वारा विभिन्न विकास खंडो में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम रबी 2019 के अन्तर्गत जनपद के सभी विकास खण्डों पर विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेलों का आयोजन किया जायेगा।

उक्त जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 नवम्बर को विकास खण्ड सरसावा के ग्राम सीकरी में करण सिंह का घेर, 20 नवम्बर को विकास खण्ड गंगोह के विकास खण्ड परिसर गंगोह, 21 नवम्बर को विकास खण्ड नकुड के ग्राम टाबर के खेडा मंदिर, 22 नवम्बर को विकास खण्ड बलिया खेड़ी के ग्राम सुनेहटी खडकड़ी के किसान सेवा सहकारी समिति, 25 नवम्बर को विकास खण्ड रामपुर मनिहारान के विकास खण्ड परिसर रामपुर मनिहारान, 26 नवम्बर को विकासखण्ड नागल के विकासखण्ड परिसर नागल, 27 नवम्बर को विकासखण्ड देवबन्द के विकास खण्ड परिसर देवबन्द, 28 नवम्बर को विकास खण्ड मुजफ्फराबाद के विकास खण्ड परिसर मुजफ्फराबाद, 29 नवम्बर को विकास खण्ड सढौली कदीम के विकास खण्ड परिसर सढौली कदीम एवं 30 नवम्बर को विकास खण्ड नानौता के विकास खण्ड परिसर नानौता में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। उन्होने जनपद के कृषक भाईयों से अधिक से अधिक सख्या में मेले में प्रतिभाग कर कृषि संबंधित तकनीकी जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाने की अपील की है।


विडियों समाचार