शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह और वी मैग्स ग्लोबल एडुटेक, दिल्ली के बीच “अनुसंधान और विकास में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य” को लेकर हुआ करार

शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह और वी मैग्स ग्लोबल एडुटेक, दिल्ली के बीच “अनुसंधान और विकास में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य” को लेकर हुआ करार

गंगोह [24CN] : दिनाँक 11-12-2024 दिन बुधवार को शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह और वी मैग्स ग्लोबल एडुटेक, दिल्ली के बीच “अनुसंधान और विकास में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य” से एक मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग साइन किया गया है। वी मैग्स ग्लोबल एडुटेक, पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल/डेंटल कॉलेज, फार्मेसी, नर्सिंग, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, वाणिज्य, विज्ञान, मानविकी, कानून, जीवन विज्ञान और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र आदि जैसे संस्थानों, विश्वविद्यालयों के अनुसंधान और विकास सेल को बढ़ावा देने के लिए अंत-से-अंत समर्थन प्रदान करती है।

इस मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग पर शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह की ओर से कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह व वी मैग्स ग्लोबल एडुटेक की ओर से संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक विकास मलिक के द्वारा हस्ताक्षर किये गए। इस मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग के अंतर्गत निम्नलिखित सहयोगी गतिविधियों को विकसित करने पर सहमति हुई है, जिनमे शोध लेखन पर संयुक्त सम्मेलनों और संगोष्ठियों, वेबिनार, तथा संकाय और छात्रों के प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन, शोध हस्तलिपि की तैयारी और संरचना में विशेषज्ञता और मार्गदर्शन प्रदान करना व शोध लेखन की गुणवत्ता में सुधार के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं और पद्धतियों को साझा करना एवं सहकर्मी समीक्षकों और उद्योग विशेषज्ञों के साथ संपर्क को सुगम बनाना आदि व्यवस्था शामिल है।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने वी मैग्स ग्लोबल एडुटेक के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक विकास मलिक को शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त की कि यह सहयोग नवीन अनुसंधान और अकादमिक उत्कृष्टता को आगे बढ़ाने, ज्ञान साझा करने और संयुक्त पहल का मार्ग प्रशस्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहेगा।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कहा कि इस मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग के अंतर्गत अपने-अपने क्षेत्र में संयुक्त जिम्मेदारियों और गतिविधियों को समझकर एक मजबूत सहयोग स्थापित किया जायेगा।

इस अवसर पर प्रो.(डॉ.) राजीव दत्ता, प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार एवं डॉ. सोमप्रभ दुबे उपस्थित रहे।


विडियों समाचार