भारत-बांग्लादेश के बीच कुशियारा नदी जल बंटवारे समेत कई मुद्दों पर समझौता, पीएम मोदी बोले- ‘नई ऊंचाइयों को छुएंगे दोनों देशों के संबंध’

- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की। पीएम मोदी ने दिल्ली में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के साथ एक संयुक्त बयान जारी किया। पीएम ने कहा कि आज बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा विकास भागीदार है
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की। इस दौरान भारत-बांग्लादेश के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान भारत बांग्लादेश के बीच कई अहम MOU पर हस्ताक्षर भी हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज हमने आतंकवाद और कट्टरवाद के खिलाफ सहयोग पर जोर दिया है। 1971 की भावना को जीवंत रखने के लिए भी यह बहुत आवश्यक है कि हम ऐसी शक्तियों का मिल कर मुकाबला करें, जो हमारे आपसी विश्वास पर आघात करना चाहती हैं।
भारत का सबसे बड़ा विकास भागीदार है बांग्लादेश- पीएम मोदी
पीएम नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के साथ एक संयुक्त बयान जारी किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज बांग्लादेश, भारत का सबसे बड़ा विकास भागीदार है और इस क्षेत्र में हमारा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है। हमारे बीच सहयोग में निरंतर सुधार हो रहा है।
Today, Bangladesh is India’s biggest development partner and our biggest trade partner in the region. There is a continuous improvement in the people to people cooperation: PM Narendra Modi issues a joint statement with Bangladesh PM Sheikh Hasina, in Delhi pic.twitter.com/Kx9M5iBQ1j
क्या बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि पिछले साल हमने बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाया था। हमने पहला ‘मैत्री दिवस’ भी मनाया। भारत-बांग्लादेश संबंध आने वाले समय में नई ऊंचाइयों को छुएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री शेख हसीना की यात्रा हमारी आज़ादी के अमृत महोत्सव के दौरान हो रही है और मुझे पूरा विश्वास है कि अगले 25 सालों के अमृत काल में भारत-बांग्लोदश मित्रता नई ऊंचाइयां छूएगी।
Delhi | Last year, we celebrated 50 years of Bangladesh’s independence. We also celebrated the first ‘Maitri Divas’. India-Bangladesh relationship will achieve new heights in the coming time: PM Modi pic.twitter.com/HtAoWCG8mh
कई क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच हुए हस्ताक्षर- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज हमने IT, अंतरिक्ष और न्यूक्लियर एनर्जी जैसे क्षेत्र में भी सहयोग बढ़ाने का निश्चय किया है, जो हमारी युवा पीढ़ियों के लिए रूचि रखते हैं। इसके अलावा आज हमने कुशियारा नदी से जल बंटवारे पर एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ऐसी 54 नदियां हैं, जो भारत-बांग्लादेश सीमा से गुजरती हैं और सदियों से दोनों देशों के लोगों की आजीविका से जुड़ी रही हैं। ये नदियां, इनके बारे में लोक-कहानियां, लोक-गीत, हमारी साझा सांस्कृतिक विरासत के भी साक्षी रहे हैं।
मैं भारत में लगभग 3 साल के बाद आई हूं- पीएम शेख हसीना
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने भारत को शुभकामनाएं दी। पीएम शेख हसीना ने कहा कि अगले 25 वर्षों के लिए अमृत काल की मैं शुभकामनाएं देती हूं, क्योंकि भारत अपनी आत्मनिर्भरता को प्राप्त करने के लिए तेजी से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि मैं भारत में लगभग 3 साल के बाद आ रही हूं, मैं भारत का धन्यवाद करती हूं और हमारे बीच आगे एक सकारात्मक प्रस्तावों की अपेक्षा करती हूं।
‘पड़ोस की कूटनीति के लिए आदर्श है भारत-बांग्लादेश संबंध’
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने आगे कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना करती हूं, जो हमारे द्विपक्षीय संबंधों को अतिरिक्त गति प्रदान करना जारी रखेगा। भारत बांग्लादेश का सबसे महत्वपूर्ण और निकटतम पड़ोसी देश है। भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय संबंधों को पड़ोस की कूटनीति के लिए आदर्श माना जाता है।
दोनों देशों के लोगों को होगा लाभ- पीएम
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने दिल्ली में पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ एक संयुक्त बयान जारी में कहा कि तीस्ता जल-साझाकरण संधि सहित सभी बकाया मुद्दों को जल्द से जल्द हल कर लिया जाएगा। आज प्रधानमंत्री मोदी और मैंने सार्थक चर्चा का एक और दौर समाप्त किया है, जिसके परिणाम से दोनों देशों के लोगों को लाभ होगा। हमने करीबी दोस्ती और सहयोग की भावना से मुलाकात की।
पीएम मोदी और शेख हसीना के बीच हुई थी मुलाकात
इससे पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हैदराबाद हाउस में भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की थी। बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा था कि भारत हमारा हमेशा से एक अच्छा साथी रहा है। इस यात्रा से भारत और बांग्लादेश के बीच बहुआयामी संबंधों को और मजबूती मिलेगी। इससे पहले शेख हसीना ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी थी।