सीएम योगी आदित्यनाथ का वाराणसी के बाद आज मीरजापुर का दौरा, ढाई घंटे परखेंगे इंतजाम
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को वाराणसी में कोविड वैक्सीनेशन का जायजा लेने के बाद करीब 11 बजे मीरजापुर पहुंचेंगे। यहां पर ढाई घंटे तक कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर चल रहे बचाव के इंतजाम देखने के बाद गोरखपुर रवाना हो जाएंगे।
पूर्वांचल के अपने लगातार दूसरे दिन के दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को वाराणसी में टीकाकरण की स्थिति देखेंगे। वह शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चिरईगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण का जायजा लेंगे। इसके बाद राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय, चौकाघाट के अस्पताल में बनाए गए कोविड वार्ड के साथ मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट का अवलोकन करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके बाद मीरजापुर में तैयारियां परखने के लिए निकल जाएंगे। मीरजापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोविड नियंत्रण की तैयारी को परखने के लिए जिले में ढाई घंटे तक रहेंगे। इस दौरान वह तीसरी लहर की तैयारियों को परखने के साथ ही कोविड सेंटर का भी निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे जिसमें सोनभद्र व भदोही के अधिकारी भी आनलाइन शामिल होंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ इसके साथ जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह शहर के पास के दो गांवों का निरीक्षण करने के साथ ही लोगों से मुलाकात कर जानकारी लेंगे।
कोविड नियंत्रण का मंत्र देंगे: सीएम योगी आदित्यनाथ मीरजापुर में गांव का भी भ्रमण कर जानकारी लेंगे। उनके शहर के पास नुआंव व चंदईपुर जाने की संभावना है। अधिकारियों के मुताबिक मुख्यमंत्री गांव के प्रधान से भी मुखातिब होंगे। इसके साथ ही उन्हें कोविड नियंत्रण का मंत्र भी देंगे। यहां लोगों को मास्क लगाने के साथ ही सेनिटाइजर का प्रयोग करने की सलाह भी देंगे। प्रधान को बगैर भेदभाव के सभी लोगों की जांच कराने के लिए सलाह देंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर इन दोनों गांवों में प्रशासन स्तर से पूरी तैयारी कर ली गई है।
मीरजापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को कोविड महामारी को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उतरेगा। उसके बाद वे सीधे इंटीग्रेटेड कोविड-19 कंट्रोल सेंटर जाएंगे। वहां निरीक्षण करने के पश्चात आयुक्त कार्यालय के सभागार में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। विंध्याचल मंडल के अन्य जिलों के अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे मीडिया से बात करेंगे। उसके बाद सिटी ब्लॉक के किसी एक गांव का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही साथ कोरोना संक्रमित के अभिभावकों से वह बात भी कर सकते हैं।