लंदन ब्रिज पर दो साल बाद फिर आतंकी हमला, संदिग्ध आतंकी ढेर

लंदन ब्रिज पर दो साल बाद फिर आतंकी हमला, संदिग्ध आतंकी ढेर

लंदन ब्रिज पर दो साल बाद एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। ब्रिटिश पुलिस ने शुक्रवार दोपहर को हुए इस हमले में एक संदिग्ध आतंकी को मौके पर ही गोली मारकर ढेर कर दिया। इस संदिग्ध ने आत्मघाती विस्फोट में काम आने वाली जैकेट पहन रखी थी।

स्कॉटलैंड यार्ड का कहना है कि जांच में जैकेट के अंदर विस्फोटक मौजूद नहीं मिला है, लेकिन यह घटना आतंकी हमले की श्रेणी में ही रखी जा रही है। स्कॉटलैंड यार्ड के आतंक निरोधी पुलिसिंग के प्रमुख असिस्टेंट कमिश्नर नील बासु के मुताबिक, इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं।

इंटरनेट पर वायरल हुए वीडियो में दर्जनों पुलिस कारों और बसों और कई लेन पर खड़ा ट्रक दिखाई दे रहे हैं। कई वीडियो में लंदन ब्रिज के दोनों तरफ घबराए लोग भागते दिख रहे हैं। ट्विटर पर पोस्ट की गई करीब 14 सेकंड की एक वीडियो क्लिप में तीन पुलिस अफसरों को फुटपाथ पर पड़े एक आदमी से पीछे हटते हुए दिखाया गया है। उनमें से दो अधिकारी नीचे गिरे आदमी की तरफ राइफल ताने हुए थे, जबकि वह आदमी धीरे-धीरे आगे खिसक रहा था।

बासु के मुताबिक, करीब 1.58 बजे उन्हें लंदन ब्रिज के पास एक परिसर में एक आदमी द्वारा कई लोगों को चाकू मारने की सूचना मिली थी। संदिग्ध आरोपी को मौके पर ही ढेर कर दिया गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लंदन एंबुलेंस सर्विस ने भी घायलों की पुष्टि की है, लेकिन निश्चित संख्या स्पष्ट नहीं हो सकी है। लंदन के मेयर सादिक खान ने भी कई लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। आम चुनाव के लिए प्रचार में जुटे ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी तत्काल अभियान रोककर वापस डाउनिंग स्ट्रीट लौट आए और नील बासु से घटना की पूरी जानकारी ली।

इस दौरान पुलिस के लंदन ब्रिज स्टेशन को बंद कर देने से चारों तरफ अफवाहों का दौर शुरू हो गया। बता दें कि पुलिस ने नवंबर महीने की शुरुआत में ही राष्ट्रीय आतंकवाद खतरा स्तर में ढील दी थी। इसे ‘गंभीर’ से घटाकर ‘पर्याप्त’ स्तर पर लाया गया है, जो 2014 के बाद इसका न्यूनतम स्तर है।

2017 में यहीं हुई थी आतंकी घटना

लंदन ब्रिज पर ही जून, 2017 में तीन आतंकियों ने बड़ी आतंकी घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने फुटपाथ पर पैदल चल रहे लोगों पर एक वैन चढ़ाने के बाद आसपास मौजूद लोगों पर चाकू से हमला कर दिया था। इस घटना में 11 लोग मारे गए थे।


विडियों समाचार