रूस-यूक्रेन युद्ध में ट्रंप की एंट्री के बाद जेलेंस्की का बड़ा बयान, “यूरोप की सशस्त्र सेनाओं के निर्माण का आ गया समय”
![रूस-यूक्रेन युद्ध में ट्रंप की एंट्री के बाद जेलेंस्की का बड़ा बयान, “यूरोप की सशस्त्र सेनाओं के निर्माण का आ गया समय”](https://24city.news/wp-content/uploads/2025/02/untitled-design-2025-02-15t170914-1739619619.webp)
जेलेंस्की म्यूनिख: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति लाने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहल के बीच बड़ा बयान दिया है। जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि अब समय आ गया है कि ‘यूरोप की सशस्त्र सेना’ बनाई जाए। जेलेंस्की ने साथ ही कहा कि रूस के खिलाफ उनके देश की लड़ाई ने साबित कर दिया है कि इसके लिए आधार पहले से ही मौजूद हैं।
ट्रंप के रोल से जेलेंस्की हैं नाखुश
जेलेंस्की का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब अभी 2 दिन पहले ही ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ वार्ता के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध को जल्द से जल्द खत्म कराने की प्रतिबद्धता जाहिर की है। ट्रंप ने कहा है कि इस मामले में उनकी बात पुतिन और जेलेंस्की से हो चुकी है। हालांकि जेलेंस्की राष्ट्रपति ट्रंप के रोल से खुश नहीं है। उनका कहना है कि अमेरिका-रूस के बीच यूक्रेन के मुद्दे पर द्विपक्षीय वार्ता नहीं हो सकती है। इसमें यूक्रेन को भी शामिल करना चाहिए। जेलेंस्की को डर है कि ट्रंप यूक्रेन के हितों के खिलाफ रूस को खुश करने के लिए फैसला ले सकते हैं।