ट्रंप के बाद कनाडा ने माना- मिसाइल से गिरा यूक्रेन का विमान, ईरान बोला- सूचना साझा करें
अमेरिका और ईरान में जारी तनातनी के बीच में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर शंका जताई है। ट्रंप ने कहा कि यह गलती से हुआ हो लेकिन उनके पास इसके सबूत नहीं है।
इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिकी सैनिकों पर मिसाइल हमलों के बाद ईरान पर लगाए पहले से लगाए गए कड़े आर्थिक प्रतिबंधों को उन्होंने मंजूरी दे दी है। इन्हें और बढ़ा दिया है। हालांकि उन्होंने इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी।
ताजा खबर के मुताबिक, आधिकारिक सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि यूक्रेन के दुर्घटनाग्रस्त विमान के मामले में जांच के लिए ईरान ने बोइंग से जांच में शामिल होने का आग्रह किया है। हालांकि बोइंग की ओर से अभी जांच में शामिल होने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इसके साथ ईरान ने कनाडा से दुर्घटनाग्रस्त विमान के मामले से जुड़ी कोई भी जानकारी साझा करने के लिए कहा है।
बता दें कि तेहरान ने कनाडाई खुफिया एजेंसियों से मदद मांगने की यह पेशकश कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की खुफिया एजेंसियों के साथ हुई उस बैठक के बाद की गई है, जिसमें कहा गया था कि ईरान ने ही यूक्रेन के विमान को मार गिराया है।
वहीं इससे पहले राजधानी तेहरान में बुधवार को दुघर्टनाग्रस्त हुए यूक्रेन के विमान को लेकर ईरान ने प्रारंभिक जांच की रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के मुताबिक विमान में पहले ही आग लग गई थी और जब वह एयरपोर्ट की तरफ वापस लौटने की कोशिश कर रहा था उसी दौरान वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
विमान दुर्घटना में 176 लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान उसने मदद के लिए कोई रेडियो संदेश नहीं भेजा। वहीं यूक्रेन ने कहा कि उन्हें शक है कि विमान मिसाइल हमले के चलते हादसे का शिकार हुआ। ईरान ने यूक्रेन के इस बयान पर कोई टिप्पणी नहीं की। वहीं हादसे पर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने विमान हादसे पर शोक व्यक्त किया है।