मध्यप्रदेश में शपथ ग्रहण समारोह के बाद शिवपाल यादव का बड़ा बयान, बोले- एमपी मोहन यादव संभालें, यूपी हम लोग देख लेंगे

- मध्यप्रदेश में मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह के बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि वह एमपी संभाल लें। यूपी हम लोग देख लेंगे। उन्होंने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरा। बोले प्रदेश में आइएनडीआइए के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ा जाएगा। बता दें कि एमपी की 70 सीटों पर सपा ने भी प्रत्याशी उतारे थे।
औरैया। सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री बनाए जाने पर मोहन यादव को बधाई दी। कहा कि एमपी वह संभालें, यूपी हम लोग देख लेंगे। उन्होंने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरा। बोले, प्रदेश में आइएनडीआइए के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ा जाएगा। एक सवाल के जवाब में कहा कि अयोध्या मंदिर समिति अगर निमंत्रण भेजेगी तो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जरूर जाएंगे।