दिल्ली में बम विस्फोट के बाद UP में अलर्ट, CM योगी आदित्यनाथ ने सभी धार्मिक स्थलों पर गश्त बढ़ाने के दिए निर्देश
लखनऊ । दिल्ली में इजरायल दूतावास के पास धमाके के बाद उत्तर प्रदेश में चप्पे-चप्पे पर पूरी सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों व पुलिस आयुक्तों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने जनपद के प्रमुख स्थानों, धार्मिक स्थलों तथा अन्य संवेदनशील जगहों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखें। उन्होंने पुलिस को गश्त बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं।
उधर, एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि दिल्ली में हुए धमाके के दृष्टिगत सभी जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के साथ ही संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। चेकिंग के दौरान संदिग्धों से पूछताछ करने के साथ ही हर छोटी-बड़ी सूचना को पूरी गंभीरता से लेकर कार्रवाई करने को कहा गया है। सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। खुफिया तंत्र को भी सक्रिय किया गया है।
बजारों में चेकिंग के निर्देश: वहीं, प्रमुख बाजारों में प्रभावी चेकिंग कराए जाने का निर्देश भी दिया गया है। किसान आंदोलन को लेकर प्रदेश में पुलिस पहले से ही अलर्ट है। इस बीच दिल्ली में धमाके की घटना के बाद पुलिस की चुनौती और बढ़ गई है।
दिल्ली के ब्लास्ट से दहशत : शुक्रवार की शाम दिल्ली के इजराइल दूतावास के पास बम ब्लास्ट से लोगों के बीच दहशत बनी हुई है। यह ब्लास्ट दिल्ली फुटपाथ के पास हुआ। घटना में कई कारें क्षतिग्रस्त हुईं। इजराइल दूतावास के पास हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी फिलहाल किसी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है। हालांकि, दिल्ली पुलिस अभी इसकी जांच कर रही है। फिलहाल पूरे एरिया को सील कर जाचं एजेंसी इसकी छानबीन कर रही है। इस एरिया के सीसीटीवी फुटेज की तलाशी लेकर एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।