संभल हिंसा के बाद आगरा में धारा 163 एक महीने तक लागू, नए साल पर आयोजन की लेनी होगी पुलिस से अनुमति
आगरा। संभल प्रकरण के बाद छह दिसंबर को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने जिले में धारा 163 (पूर्व में धारा 144) लागू की गई है। शौर्य दिवस और काला दिवस दोनों ही तरह के आयोजनों को अनुमति नहीं दी गई है। त्योहारों और नववर्ष की देखते हुए पूरे माह धारा लागू रहेगी।डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड के आदेश पर जिले में धारा 163 लागू की गई है। छह दिसंबर को देखते हुए किसी भी भड़काऊ आयोजन की अनुमति नहीं दी गई थी। सिर्फ बाबा साहब डा भीम राव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस को लेकर आयोजनों को ही अनुमति दी गई।
डीसीपी ने बताया कि सभी संवेदन शील क्षेत्रों में पुलिस तैनात रही। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी के साथ लोकल इंटेलिजेंस की मदद से नजर रखी जा रही है। धारा 163 इस पूरे माह लागू रहेगी।
नहीं दी यात्रा की अनुमति
योगी यूथ ब्रिगेड के अजय तोमर ने बताया कि शौर्य दिवस पर राजपुर चुंगी से श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति संकल्प यात्रा निकाली जानी थी पर पुलिस ने अनुमति न देते हुए यात्रा को नहीं निकलने दिया। पदाधिकारियों ने वहीं खड़े होकर संकल्प लिया।
ताजमहल देखने आने वाले वीआइपी को हाईराइज बिल्डिंग से खतरा
ताजमहल और ताजमहल को देखने आने वाले पर्यटकों को हाईराइज बिल्डिंग से खतरा है। हाईराइज बिल्डिंग की छत से लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियारों से हमले की आशंका को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा प्लान का पुनर्मूल्यांकन किया है। इसमें तीन नए प्वाइंट जोड़े गए हैं। भविष्य में यहां वीआइपी दौरे में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी। ताजमहल देखने समय-समय पर विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष आते हैं। उनकी विजिट के समय आम पर्यटकों के लिए स्मारक को बंद रखा जाता है। ताजमहल को जाने वाले रास्तों के साथ ही उस पर स्थित भवनों पर सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है।
पुलिस ने 16-17 प्वाइंट ऐसे चिह्नित कर रखे हैं
ताजगंज में पुलिस ने 16-17 प्वाइंट ऐसे चिह्नित कर रखे हैं, जहां वीआइपी विजिट में पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। इनमें रूफटाप, दक्षिणी गेट और दक्षिणी दीवार से सटे मकान प्रमुख हैं। पुलिस ने वीआइपी विजिट के सुरक्षा प्लान का पुनर्मूल्यांकन किया है। इसमें ताजनगरी फेज-टू स्थित तीन हाईराइज बिल्डिंगों की छत को ताजमहल के लिए बड़ा खतरा माना गया है। इनकी छत से ताजमहल देखने आए वीआइपी और स्मारक को लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियार से निशाना बनाया जा सकता है। इनकी छत से ताजमहल और उसके अंदर का दृश्य साफ नजर आता है। यही पुलिस की चिंता की वजह बन गया है।एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि सुरक्षा प्लान का पुनर्मूल्यांकन करते हुए उसमें तीन हाईराइज बिल्डिंग की छत को जोड़ा गया है। यहां भविष्य में वीआइपी विजिट में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाया जाया करेगी।