शामली में खालिस्तान के बाद अब सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन, खुफिया विभाग हुआ सतर्क

शामली में खालिस्तान के बाद अब सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन, खुफिया विभाग हुआ सतर्क

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में ग्राम गोगवान जलालपुर से दो युवकों को एटीएस ने पकड़कर खालिस्तान कनेक्शन का खुलासा किया। इसके बाद अब जिले के रामशाला निवासी एक युवक का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है।

एटीएस ने गाजियाबाद से इस युवक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं जिले में लगातार इस तरह के मामले सामने आने के बाद खुफिया विभाग अलर्ट है।

जानकारी के अनुसार गाजियाबाद में एटीएस ने प्रकाश उर्फ जयप्रकाश रूहेला निवासी मोहल्ला रामशाला शामली को पकड़कर उसके पाकिस्तानी कनेक्शन का खुलासा किया है।

बताया गया कि जयप्रकाश का परिवार तकरीबन बारह वर्ष पहले शामली से चले गए थे और तब से बाहर ही रह रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वह अपने पिता का इकलौता पुत्र है। उनके परिवार का कोई सदस्य अब गांव में नहीं रहता है।

मोहल्ले वालों का कहना है कि उन्हें जयप्रकाश के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वह बाहर रहकर क्या करते हैं इसका भी उन्हें कोई अंदाजा नहीं है। वहीं पुलिस का कहना है कि जयप्रकाश के खिलाफ शामली में कभी कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है और ना ही किसी मामले में उनका नाम सामने आया है।


विडियों समाचार