कोरोना के कहर के बाद आखिर कार इसकी वैक्सीन आ जाने से लोगों ने राहत की सांस ली
- गंगोह सीएससी में वैक्सीन लेकर पहुंची टीम
गंगोह [24CN] : कोरोना के कहर के बाद आखिर कार इसकी वैक्सीन आ जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है। शुक्रवार को गंगोह सीएचसी में भी सुरक्षा के बीच कोरोना वैक्सीन लाई गई। सीएचसी प्रभारी डा. रोहित वालिया ने बताया कि गंगोह सीएससी में वैक्सीन आ गई है और इसे लगाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि शनिवार से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को वैक्सीन लगाना आरंभ कर दिया जाएगा।