नार्को टेस्ट में आफताब ने उगला सच, हथियार फेंकने की जगह का खुलासा

नार्को टेस्ट में आफताब ने उगला सच, हथियार फेंकने की जगह का खुलासा

New Delhi : राजधानी दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने आज यानी गुरुवार को नार्को टेस्ट में कुछ ऐसे सच उगले हैं, जिनको सुनकर पुलिक के भी होश उड़ गए. नार्को टेस्ट में आफताब ने न केवल श्रद्धा की हत्या की बात कबूली, बल्कि वारदात में इस्तेमाल हथियार को कहां फेंका, इस बात का भी खुलासा कर दिया. नार्को टेस्ट के दौरान सामने आए सच से अब पुलिस को इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में समय नहीं लगेगा. आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने आफताब पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट कराया था. इस दौरान भी उसने श्रद्धा के मर्डर की बाद स्वीकार की थी.

श्रद्धा हत्याकांड पर FSL सहायक निदेशक संजीव गुप्ता ने बताया कि  आज  FSL की टीम और अंबेडकर अस्पताल की टीम ने मिलकर नार्को टेस्ट कर लिया है। टेस्ट 2 घंटे से ज्यादा देर तक चला था। अगर आवश्यकता पड़ी तो पोस्ट नार्को टेस्ट किया जा सकता है। आज टेस्ट के सभी पैरामीटर पूरे किए गए हैं.

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे