इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति का अधिवक्ताओं ने किया स्वागत
- सहारनपुर में न्यायमूर्ति अजय कुमार श्रीवास्तव को गुलदस्ता भेंट करते अधिवक्ता।
सहारनपुर। प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच से जुड़े अधिवक्ताओं ने आज उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायमूर्ति अजय कुमार श्रीवास्तव स्वागत किया। प्रगतिशील अधिवक्ता एकता मंच से जुडे अधिवका आज सुबह सर्किट हाऊस पहुँचे जहां उन्होंने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अजय कुमार श्रीवास्तव का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
इस दौरान अधिवक्ताओं न्यायमूर्ति श्री श्रीवास्तव को समस्याओं से अवगत कराया तथा अधिवक्ताओं के हितों पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान अशोक कुमार पुण्डीर एड, सिद्धार्थ शंकर त्यागी एड, चैधरी रणधीर सिह एड, धर्मवीर सिंह पुण्डीर एड, बाबू राम एड, आदित्य सिंह एड, प्रदीप मित्तल एड, जमाल साबरी एड,जयवीर सिह एड, संजय वर्मा एड, अजय शर्मा एड़, सतीश चैधरी एड, मुकेश लाम्बा एड, सन्दीप पंवार एड, राव मो खालिद एड आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।