विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर गरजे अधिवक्ता, सौंपा ज्ञापन

- सहारनपुर में जिला मुख्यालय पर नारेबाजी कर धरना देते अधिवक्ता।
सहारनपुर। दि कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर अधिवक्ताओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर नारेबाजी कर धरना दिया तथा मुख्यमंत्री को सम्बोधित छह सूत्रीय ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत अधिवक्ताओं ने दि कलक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ठा. यशपाल सिंह एडवोकेट व महासचिव रणवीर सिंह राठौर के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर एकत्र होकर अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए। धरने को सम्बोधित करते हुए अधिवक्ताओं ने प्रदेश अधिवक्ताओं के लिए शासन की ओर से 5 लाख रूपए तक का मुफ्त बीमा कराने अथवा आयुष्मान योजना से जोडऩे, उत्तर प्रदेश अधिवक्ता कल्याण निधि न्यासी समिति लखनऊ में मृतक अधिवक्ताओं के लम्बित दावों का एक माह के अंदर भुगतान कराने, जिलों में शासन की ओर से अधिवक्ताओं के चैम्बर का निर्माण, अधिवक्ताओं की संख्या के अनुपात में कराने, अधिवक्ताओं को मरणोपरांत पत्रकार की मृत्यु पर मिलने वाली धनराशि के समान धनराशि शासन की ओर से दिलाने, 60 वर्ष से अधिक आयु के अधिवक्ताओं के लिए न्यूनतम 40 हजार प्रति माह पेंशन योजना लागू करने तथा एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल लागू कराने की मांग की।
धरने में वरिष्ठ अधिवक्ता हुकम सिंह वर्मा, महावीर सिंह पुंडीर, अरूण कुमार, रमेश चंद शर्मा, रामनरेश शर्मा, धूमसिंह, अनूप सिंह, अरविंद कुमार सैनी, महावीर सैनी, कृष्णपाल सिंह, विजय कुमार, दीपक त्यागी, राजेश सैनी, देशराज सिंह, विकेश कुमार खटाना, संदीप ननदी, रणधीर सिंह, मौ. परवेज जब्बार, रजनीश कुमार, लाभ चंद, विजय भारद्वाज, प्रदीप कुमार, शिवराज सिंह, सुरेंद्र सिंह, मनोज धीमान, विजय प्रताप, कु. अस्मित कौर समेत भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
पत्रकार अप्लाई करे Apply