दारुल उलूम को ९० लाख रुपये का नोटिस भेजेगा प्रशासन, एसडीएम का इंकार
- बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने किया दावा, -प्रशासन ने जांच में की ९० लाख रुपये कंपाउंडिंग की संस्तुति
देवबंद: शुक्रवार को बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने एक बार फिर प्रशासन से दारुल उलूम के निर्मित भवन की भूमि की जांच कराए जाने की मांग की है।
शुक्रवार को जारी बयान में विकास त्यागी ने कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर शीघ्र ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर दारुल उलूम के निर्मित भवन व उसकी भूमि की जांच कराने की मांग करेंगे।
विकास त्यागी ने कहा कि दारुल उलूम ने बिना अनुमति व बिना किसी मानचित्र के विशाल पुस्तकालय का निर्माण कराया है। जिस पर प्रशासन ने अपनी जांच में ९० लाख रुपये कंपाउंडिंग की संस्तुति की है। स्थानीय प्रशासन संस्था को शीघ्र ही इसका नोटिस भेजने की तैयारी भी कर रहा है। त्यागी ने कहा कि वह जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर संस्था की अवैध इमारतों और भूमि के बैनामों की जांच की मांग करेंगे। उधर, एसडीएम राकेश कुमार का कहना है कि दारुल उलूम को कोई नोटिस नहीं भेजा गया है और न ही इसके लिए कोई आदेश मिला है।