मणिपुर हिंसा पर अधीर रंजन चौधरी बोले- जहां राजा अंधा होता है, वहां द्रौपदी का चीरहरण होता है

मणिपुर हिंसा पर अधीर रंजन चौधरी बोले- जहां राजा अंधा होता है, वहां द्रौपदी का चीरहरण होता है

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संसद में मणिपुर हिंसा पर विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे. इधर लोकसभा में विपक्ष के नेता भाषण दे रहे हैं. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ये अविश्वास प्रस्ताव की ताकत है कि हम पीएम मोदी को संसद तक खींच लाए. अधीर रंजन ने कहा, जहां राजा अंधा होता है, वहां द्रौपदी का चीरहरण होता है. देश का मुखिया होने के नाते पीएम मोदी को मणिपुर के लोगों के सामने मन की बात करनी चाहिए थी. ये मांग कोई गलत नहीं है. ये आम लोगों की मांग है. उन्होंने कहा, मोदी 100 बार देश के पीएम बनें, हमें कोई लेना देना नहीं. हमें देश के लोगों से लेना देना है.

चौधरी के बयान पर अमित शाह ने जताई आपत्ति

चौधरी ने कहा, हम ये कहना चाहते हैं कि पीएम मोदी हर चीज में कुछ न कुछ बोलते हैं. लेकिन मणिपुर पर वे चुप हैं. हमें ये बिल्कुल पसंद नहीं हैं. मणिपुर से दो सांसद हैं. उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया जाता. हम अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने जो बयान दिया, वो घातक बयान दिया. आपने कहा था कि बफर जोन में आपने सुरक्षाबलों को तैनात किया.हालांकि, अधीर रंजन चौधरी के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि आप प्रधानमंत्री को लेकर ऐसी बात सदन में नहीं कह सकते हैं.

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे