एडीजी मेरठ जोन ने लिया सिद्धपीठ शाकुंभरी देवी मंदिर परिसर में लगे मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

एडीजी मेरठ जोन ने लिया सिद्धपीठ शाकुंभरी देवी मंदिर परिसर में लगे मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
  • सहारनपुर में सिद्धपीठ शाकुंभरी देवी मंदिर परिसर में मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते एडीजी मेरठ जोन।

मिर्जापुर (सहारनपुर)। मेरठ जोन के एडीजी राजीव सब्बरवाल ने सिद्धपीठ शाकुम्भरी देवी मंदिर परिसर में पहुंचकर वहां लगे चैत्र नवरात्र मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा अधीनस्थ अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य इंतजाम और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल आज सुबह आज सिद्धपीठ शाकुम्भरी देवी मंदिर परिसर पहुंचे जहां उन्होंने चैत्र नवरात्रि मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर बाबा भूरा देव मंदिर व माता शाकम्भरी देवी के दरबार में पहुँचकर माँ के दर्शन किये। मंदिर में विद्वान पंडितों द्वारा माँ भगवती की पूजा-अर्चना करायी। इसके बाद एडीजी ने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कंट्रोल रूम का बारीकी से निरीक्षण किया तथा मंदिर के मुख्य द्वार एवं निकास द्वार पर तैनात पुलिस कर्मियों से उनकी ड्यूटी के बारे में जानकारी ली गई।

उन्होंने मेले में स्वास्थ्य सेवाओं, ट्रेफिक, अग्निशमन के बारे में भी अपने अधिकारियों से जानकारी ली।  निरीक्षण दौरान उन्होंने माता के दर्शन के लिए लाइन में लगें श्रद्धालुओं से भी सुरक्षा के बारे में विस्तारपूर्वक बातचीत की गई। कोतवाली में बनाये गये खोया पाया केंद्र पर भी पहुंचकर जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान एडीजी ने मंदिर व्यवस्थापक राणा आतुल्य प्रताप सिंह से भी मेले की व्यवस्थाओं के बारे में विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर उनके साथ डीआईजी अजय कुमार साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा, एसपी देहात सागर जैन, पुलिस क्षेत्राधिकारी मुनीश चंद्र, सीओ फायर बिर्गेड प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर बृर्जेश कुमार पाण्डेय, नरेश कुमार मौजूद रहे।