अपर जिला मजिस्ट्रेट ने 27 बदमाशों को किया जिला बदर
सहारनपुर [24CN] । अपर जिला मैजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार ने 27 बदमाशों को 03 यूपी गुंडा एक्ट के अंतर्गत दोषी पाते हुए जनपद की सीमाओं से छह माह की अवधि के लिए निष्कासित करने के आदेश जारी किए हैं।
अपर जिला मैजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अली शान पुत्र फक्कर, नफीस पुत्र शमीम, सलीम उर्फ तोता पुत्र नसीम निवासीगण रायपुर थाना मिर्जापुर, सईद पुत्र राजिम निवासी अमादपुर थाना मिर्जापुर, शोएब पुत्र अलताफ निवासी कस्बा व थाना मिर्जापुर, मांगेराम पुत्र राजपाल निवासी इब्राहिमपुरा थाना सरसावा, संदीप पुत्र सतपाल निवासी शेखपुरा थाना सरसावा, अरविंद उर्फ टबली पुत्र नरेश निवासी कुम्हारहेड़ा थाना सरसावा, भूरा पुत्र जफर निवासी मौहल्ला अफगानान कस्बा व थाना तीतरो, अजय पुत्र संसार निवासी मौहल्ला महजनान कस्बा व थाना तीतरो, साबिर पुत्र फारूख निवासी चांडीघेर थाना बिहारीगढ़, बलेंद्र पुत्र जौहरी निवासी ग्राम हमामपुर थाना नानौता, राजू उर्फ राजकुमार पुत्र तेजपाल निवासी सोना अर्जुनपुर थाना नानौता, आजम पुत्र अनीस निवासी मौहल्ला शेखजादगान कस्बा व थाना नानौता, अमित पुत्र बिरम सिंह निवासी मौहल्ला सरवज्ञान कस्बा व थाना नानौता, दाऊद पुत्र उमर सिंह निवासी घाटमपुर थाना नकुड़ को छह माह की अवधि के लिए जनपद की सीमाओं से निष्कासित किया गया है।
इसके अलावा कादिर पुत्र नसीम निवासी पटनी थाना चिलकाना, सदाकत पुत्र आरिफ निवासी भोजपुर गुर्जर थाना चिलकाना, वसीम पुत्र मुस्तकीम निवासी खेड़ा मवात थाना चिलकाना, अमरसिंह उर्फ सोनू पुत्र करम सिंह निवासी गांव दौलतपुर थाना चिलकाना, इसराइल उर्फ भूरा पुत्र सालिम निवासी बेगी रूस्तम थाना गंगोह, मोहम्मद अली पुत्र शिबते हसन निवासी गांव हलवाना थाना गंगोह, अबूजर पुत्र महमूद व रिहान पुत्र महमूद निवासीगण कुंडा खुर्द थाना गंगोह, अजर अब्बास पुत्र अली कौसर निवासी हलवाना थाना गंगोह, भूरा उर्फ आबिद पुत्र लियाकत निवासी शाहपुर थाना गंगोह, अथहर अब्बास पुत्र अली निवासी हलवाना थाना गंगोह को भी छह माह की अवधि के लिए जनपद की सीमाओं से निष्कासित किया गया है।