स्नातक चुनाव में जीजान से जुटें कार्यकर्ता : बृजेश

सहारनपुर [24CN] । भारतीय जनता पार्टी के देवबंद विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि भाजपा के सभी पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष, संयोजक, सैक्टर प्रभारी व संयोजक विधान परिषद के चुनाव की तैयारियों में जीजान से जुट जाएं ताकि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को रिकार्ड मतों से विजयी बनाया जा सके। विधायक कुंवर बृजेश सिंह आज यहां दिल्ली रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित एमएलसी स्नातक चुनाव की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी एक दिसम्बर को उत्तर प्रदेश विधान परिषद की स्नातक व शिक्षक सीटों पर मतदान सम्पन्न होगा। इसलिए भाजपा के सभी जिला पदाधिकारी विधानसभाओं के संयोजक, मंडलों के अध्यक्ष व प्रभारी सैक्टरों के संयोजक व प्रभारी तथा बूथ कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में लग जाएं तथा सभी स्नातक मतदाताओं को अपने प्रत्याशी के बारे में बताएं। साथ ही उन्हें पोलिंग स्टेशनों के बारे में बताकर मतदान करने हेतु प्रेरित करें।

भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सैनी ने कहा कि यह चुनाव सामान्य चुनाव नहीं है। इस चुनाव में सभी व्यक्ति वोट नहीं डाल सकते। जिन व्यक्तियों की वोट बनी हुई है, वहीं लोग मतदान कर सकते हैं। इसलिए हमें प्रत्येक वोटर से प्रत्यक्ष रूप से मिलकर अपने प्रत्याशी के बारे में बताना होगा और वोट की अपील करनी होगी। उन्होंने कहा कि यह काम प्रत्येक कार्यकर्ता गांव में बूथ स्तर तथा गली-मौहल्ले में जाकर मतदाताओं से मिलेगा। कार्यकर्ताओं को ध्यान रखना है कि हमारा एक भी वोटर नहीं छुटना चाहिए क्योंकि यह एक अलग चुनाव है। इसमें हमें एक-एक वोट का ध्यान रखना होगा। दिन-रात मेहनत करनी होगी।

मेरठ स्नातक सीट के प्रत्याशी दिनेश गोयल ने कहा कि सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को चुनाव में लगकर सभी वोटरों से वोट डालने की अपील करनी होगी और यह चुनाव हमें भारी मतों से जीतना है। इसके लिए हमें कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सभी विधानसभा सीटों के मंडलों में जाकर बूथ तक कार्य करना पड़ेगा। बैठक में महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, आयुष राज्यमंत्री डा. धर्मसिंह सैनी, पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष जसवंत सैनी, स्नातक जिला चुनाव संयोजक सोनेंद्र राणा, को-आपरेटिव बैंक के चेयरमैन चौ. राजपाल सिंह, विधायक देवेंद्र निम, विधायक चौ. कीरत सिंह, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, पूर्व विधायक राजीव गुम्बर, पूर्व विधायक महावीर राणा, पूर्व विधायक मनोज चौधरी, पूर्व विधायक रविंद्र मोल्हू, डीसीडीएफ के चेयरमैन कृष्णकुमार पुंडीर, जिला महामंत्री पवन सवई, वीेरेंद्र पुंडीर, राधेश्याम शर्मा, बिजेंद्र चौधरी, यशवंत राणा, खुशीराम कश्यप, सोहन मुखिया, विपिन भारती, ओमपाल सैनी, विपिन चौधरी, सभी विधानसभाओं के संयोजक, सैक्टर संयोजक व प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे