जिलाधिकारी के निर्देशों पर अवैध खनन पर की गयी कार्यवाही

  • तहसीलदार सदर द्वारा 6 ट्रक पकड़कर किये गये सीज

सहारनपुर [24CN]। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के निर्देशानुसार अवैध खनन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में उप जिलाधिकारी सदर के नेतृत्व में राजस्व टीम तहसीलदार सदर नितिन सिंह राजपूत, लेखपाल रवि सैनी, लेखपाल संजीव कपिल व संग्रह अमीन मनोज राणा द्वारा पीएम कच्चा पक्का रोड जो सुलतानपुर बाईपास रोड को जोड़ता है पर 6 ट्रक पकडे गये जिन्हें सीज किया गया।

तहसीलदार सदर नितिन सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी 11बीटी-8856, यूपी 11 बीटी 8736, यूपी11-बीटी 9290 यूपी 11-बीटी 6408 तथा यूपी 11 सीटी-0251 खनीज सामग्री से भरे तथा बिना कागजात के पकडे गये जिन्हें सीज कर थानाध्यक्ष थाना चिलकाना को मौके पर बुलाकर सुपुर्द किया गया।

उन्होंने बताया कि ट्रक रजिस्ट्रेशन नम्बर एचआर 58सी. 9354 खनीज सामग्री से भरा हुआ व बिना कागजात के पकड़े जाने पर सीज कर पुलिस चौकी शाहजंहापुर थाना सरसावा को सुपुर्द किया गया। यह कार्यवाही अवैध खनन के विरूद्ध निरन्तर जारी रहेगी। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जायेगी।

Jamia Tibbia