स्वस्थ, निरोगी जीवन जीने को पंचकर्म अवष्य कराये: आचार्य मनीष
- सहारनपुर में पत्रकारों से वार्ता करते आचार्य मनीष।
सहारनपुर। हॉस्पिटल एंड इंस्टिट्यूट ऑफ इंटीग्रेटेड मेडिकल साइंस के आयुर्वेदाचार्य आचार्य मनीष अपने जीवन शैली को परिवर्तित करके ज्यादा अच्छा स्वास्थ्य जीवन जी सकते हैं और जीवन में लम्बी आयु व निरोगी जीवन के लिये पंचकर्म करना अति आवश्यक है। इसलिये आयुर्वेद से सभी जुडना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल आयुर्वेद चिकित्सायल खुलवाते है तो वह सभी का नि:शुल्क उपचार करेंगे।
आयुर्वेदाचार्य आचार्य मनीष रेलवे रोड स्थित सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महानगर कार्यालय व्यापार भवन पर व्यापार मंडल की स्थापना दिवस के अवसर पर एक प्रेसवार्ता में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। हॉस्पिटल एंड इंस्टिट्यूट ऑफ इंटीग्रेटेड मेडिकल साइंस के आयुर्वेदाचार्य आचार्य मनीष विशेष रूप से रहे। कार्यक्रम में प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी व्यापार महोत्सव के अंतर्गत होने जा रहे हैं। ज्ञानवर्धक एवं रंगारंग पारिवारिक कार्यक्रम तोल मोल के बोल के टिकटों का विमोचन भी किया गया।
आचार्य मनीष ने बताया कि वह सहारनपुर के ही रहने वाले हैं। उन्होंने व्यापारियों को और प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि किस तरह आप अपने जीवन शैली को परिवर्तित करके ज्यादा अच्छा स्वास्थ्य जीवन जी सकते हैं और आयुर्वेदिक से यदि आप जुड़े रहते हैं तो दुनिया भर के ऐसे रोग हैं जिनको आप अपने जीवन से दूर भगा सकते हैं और उन्होंने व्यापार मंडल की आने वाले पारिवारिक कार्यक्रमों के टिकट का भी विमोचन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा और वरिष्ठ महामंत्री सुरेंद्र मोहन सिंह चावला ने व्यापारियों से कहा की आयुर्वेद और नेचुरोपैथी जैसा कि आचार्य ने बताया है उसको जीवन में अवश्य अपनाये। आज विदेशों में भी यदि हम देखें तो विदेशी भी आयुर्वेद के मुरीद हुए जा रहे हैं तो एक योग और आयुर्वेद आपके जीवन में बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकता है।
श्री मनोचा व श्री चावला ने बताया कि व्यापार मण्डल आज अपना स्थापना दिवस मना रहा है। उन्होंने कहा कि लाला बिशम्बर दयाल ने जो पौधा काशी के तट पर रोपित किया था आज वह वट वृक्ष बनकर व्यापारियों को सबलता प्रदान कर रहा व्यापार मंडल के आने वाले कार्यक्रम व्यापार महोत्सव में भी सभी व्यापारियों से बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील करी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष विवेम मनोचा, वरिष्ठ महामंत्री स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला, महामंत्री पुनीत चैहान, कोषाध्यक्ष सुधीर मिगलानी, यशपाल मैनी, राजेन्द्र गुप्ता, अशोक छाबडा, राजीव मदान, संजय भसीन, राजपाल सिंह, रामराजीव सिंघल, राजीव मदान, पवन गोयल, दीपक खेडा, कुबेर नरूला, विनीत चैहान, सुदर्शन जुनेजा, मुकेश दत्ता, नीरज जैन, राकेश नारंग, गौतम शंकर सिंघल, हरजिन्दर सिंह, अनिल तुली, गोपी खनेजा, संजीव भारती, संजय जुनेजा, रवि पाहूजा, नितिन गर्ग, आशीष गर्ग, गुलशन नारंग, गुलशन अनेजा आदि भारी संख्या में व्यापारी प्रतिनिधि शामिल रहे।
