एक-दूसरे के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन कर रहे AAP और बीजेपी के कार्यकर्ता, दिल्ली की कई सड़कें जाम

एक-दूसरे के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन कर रहे AAP और बीजेपी के कार्यकर्ता, दिल्ली की कई सड़कें जाम

नई दिल्ली: दिल्ली में सियासी बवाल फिर से शुरू हो गया है। दिल्ली की सड़कों पर आम आमदी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उतरे हुए हैं। दोनों एक-दूसरे के कार्यालयों के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। दोनों ही पार्टियों ने इस विरोध-प्रदर्शन की अनुमति दिल्ली पुलिस से मांगी थी लेकिन पुलिस ने किसी को भी इसकी परमिशन नहीं दी थी। इसके बावजूद दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस को भी इस बात की पूरी आशंका थी और इसी वजह से उन्होंने भी इसकी पूरी तैयारी की हुई थी।

एकतरफ चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता केंद्र सरकार और बीजेपी के खिलाफ विरोध कर रही है। वहीं बीजेपी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर हमलावर है। बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली के शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल की भी भूमिका है और वह इसी वजह से ईडी के द्वारा बार-बार बुलाए जाने के बाद भी पेश नहीं हो रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हुए हैं।


विडियों समाचार