नई दिल्ली : फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि के साथ गुरुवार का दिन है। चतुर्दशी तिथि  दोपहर 1 बजकर 29 मिनट तक रहेगी। उसके बाद पूर्णिमा तक लग रही है। आज के दिन कोई भी शुभ काम करना हो तो कर सकते हैं। आज का दिन हर दृष्टि से शुभ फलदायी है। आज के दिन होलिका दहन भी है। जानिए एस्ट्रोलॉजर लता शर्मा से कैसा बीतेगा आपका दिन।

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज खर्च बढ़ सकता है किन्तु धन का आगमन भी होगा l प्रेम में सफलता मिलेगी l आज मित्र मंडली के साथ दिन व्यतीत होगा l नौकरी व्यापार में उन्नति होगी l रिश्तों में कड़वाहट दूर करने का प्रयास करेंगे l

वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

करियर में उन्नति के योग बन रहे हैं l मेहनत के बल पर सफलता प्राप्त होगी l भाग्य का साथ मिलेगा l मन प्रसन्न रहेगा l आज का दिन आराम से परिवार जनों के साथ बिताएंगे l

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज आप काफी उत्साहित रहेंगे l दिन सकारात्मक जाएगा l किए गए प्रयास सफल होंगे l वाणी बहुत प्रभावशाली रहेगी जिस वजह से विरोधियों का मन भी जीत लेंगे l भाग्य का साथ मिलेगा l

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज आपका ध्यान परिवार पर रहेगा l आर्थिक मामले भी सुलझेगे l पैसे की तंगी दूर होगी l सेहत दरमियान रहेगी l खान पान में सावधानी बरतें l आज परिवारजनों के साथ मिलकर आनंद से समय बीतेगा l

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

जैसे जैसे दिन बीतेगा बेहतर होता जाएगा l आज आप मानसिक शांति का अनुभव करेंगे l कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं l वैवाहिक जीवन में प्रसन्नता रहेगी l जॉब में सफलता l लोग आपकी बुद्धिमत्ता की प्रशंसा करेंगे l

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन संघर्ष से भरा रहेगा l सामान इधर-उधर रख कर भूल सकते हैं l मन में असंतोष की भावना रहेगी l खर्च अधिक रहेगा जिस वजह से तनाव बढ़ सकता है l यात्रा में सावधानी रखें l

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन भाग्यशाली साबित होगा l आज लिए गए निर्णय भविष्य में वरदान साबित होंगे l आकस्मिक लाभ होगा l करियर में सफलता के योग हैं l व्यक्तिगत जीवन में प्रसन्नता का अनुभव करेंगे l

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज पुरानी चीज़ों को छोड़कर नयी शुरुआत का दिन है l मानसिक शांति का अनुभव करेंगे l नौकरी व्यापार में सफलता मिलेगी l प्रॉपर्टी और वाहन खरीद सकते हैं l दिन उत्तम रहेगा l

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

धार्मिक कार्यों में दिन बीतेगा l विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी l किसी नये कोर्स में दाखिला लेने का विचार बन सकता है l इंटरव्यू में सफलता हासिल होगी l आज धार्मिक संस्थानों में दान करेंगे l

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन मध्यम रहेगा l वैवाहिक जीवन में मतभेद रहेगा l जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब रह सकता है l पूजा पाठ, ज्योतिष या रिसर्च कार्य में रुचि रहेगी l सयम से दिन गुजारे l

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

अति उत्तम दिन रहेगा l आपकी राशि में गजकेसरी योग बन रहा है किस्मत आज आपका पूरा सहयोग करेगी l जिस भी काम में हाथ डालेंगे सफल होंगे l जीवन साथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा l यात्राओं से लाभ होगा l

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन सावधानी से बिताए l अचानक से खर्च बढ़ सकता है l घर में इलेक्ट्रॉनिक का सामान खराब हो सकता है l माता के स्वास्थ्य पर ध्यान दे l दिन कठिन है किंतु कोई बड़ी परेशानी नहीं आयेगी