यमुना नदी में चार डूबे, एक युवक की मौत, दो को बचाया और एक की तलाश जारी
बागपत जनपद में सिसाना गांव के निकट यमुना नदी में नहाने गया एक युवक और तीन किशोर डूब गए। ग्रामीणों ने दो किशोरों को बचा लिया, जबकि एक युवक की मौत हो गई। एक किशोर का अभी तक सुराग नहीं लग सका है। एसडीएम रामनयन सिंह, सीओ ओमपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लापता किशोर की तलाश कराई।
खेकड़ा निवासी आदिल (18) पुत्र महबूब अली सिसाना गांव में अपनी बुआ के घर आया हुआ था। शनिवार को वह अपनी बुआ के बेटे साहिर (13) और समीर (15) के अलावा गांव के साहिब (16) के साथ यमुना नदी में नहाने गया था। नहाते वक्त चारों यमुना में डूबने लगे। आसपास के लोगों ने शोर मचाया। गांव का शाहनवाज और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। किसी तरह समीर और साहिब को सुरक्षित निकाल लिया गया। गोताखोर बुलाए गए। काफी देर की तलाश के बाद आदिल का शव बरामद हो गया, जबकि साहिर का सुराग नहीं लग सका। एसडीएम रामनयन सिंह, सीओ सदर ओमपाल सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ. विभाष राजपूत मौके पर पहुंचे। यमुना से निकाले गए किशोरों का मेडिकल कर प्राथमिक उपचार दिया। एसडीएम रामनयन सिंह का कहना है कि राहत कार्य जारी है। एक किशोर का अभी सुराग नहीं लग सका है।
शाहनवाज ने बचाई दो जिंदगी
यमुना नदी में हादसे की जानकारी मिलते ही सिसाना गांव का शाहनवाज मौके पर पहुंच गया। अपनी जिंदगी पर खेलते हुए उसने दो किशोरों को किसी तरह बाहर निकाला। शाहनवाज ने बताया कि नदी में डूब रहे साहिब और समीर को वह किसी तरह बाहर निकाल लाया, लेकिन साहिर का सुराग नहीं लग सका है।
टूट पड़ा गमों का पहाड़
खेकड़ा का युवक आदिल कुछ दिन पहले ही बुआ के घर आया था। वह अपनी बुआ के दो बेटों के साथ मिलकर मजदूरी का कार्य भी करता था। तीनों भाई अपने एक दोस्त के साथ शनिवार को नहाने चले गए। लेकिन यहां मौत ने उनके परिवार की खुशियों पर झपट्टा मार दिया।