चाकू सहित एक शातिर आरोपी गिरफ्तार

- सहारनपुर में मंडी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आरोपी।
सहारनपुर। थाना मंडी पुलिस ने एक शातिर अपराधी को अवैध चाकू सहित दबोच लिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना मंडी पुलिस ने थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह व उपनिरीक्षक संजय शर्मा के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान अमन पैलेस के पास से एक आरोपी शावेज उर्फ अप्पू पुत्र अफजाल निवासी शीशम वाली गली हाकम शाह कालोनी थाना कुतुबशेर को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि दबोचे गए आरोपी शावेज ने पूछताछ में बताया कि मैं देशी शराब बेचकर मुनाफा कमाने का काम करता हूं लेकिन मैं पकड़ा गया था। उसने बताया कि मेरे पास से बरामद चाकू मैं लोगों को डराने-धमकाने के लिए रखता हूं। आरोपी के खिलाफ थाना मंडी में पूर्व में दो मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी का चालान काटकर जेल भेज दिया।