शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में तीन दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, मिशन शक्ति पंचम चरण के अंतर्गत महिला सुरक्षा और स्वावलंबन पर विशेष जोर

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में तीन दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, मिशन शक्ति पंचम चरण के अंतर्गत महिला सुरक्षा और स्वावलंबन पर विशेष जोर

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में 8 से 10 अक्टूबर 2024 तक उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में मिशन शक्ति पंचम चरण के तहत तीन दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग एंड साइंसेज, स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज, स्कूल ऑफ लॉ एंड कंस्टीटूशन स्टडीज एवं उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के सहयोग से महिलाओं की सुरक्षा, स्वावलंबन और सम्मान के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन शोभित विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, मुख्य अतिथि मिस रूचि गुप्ता (सर्किल ऑफिसर, गंगोह), और प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल (डीन एंड हेड, स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट) द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

प्रथम दिन का कार्यक्रम

पहले दिन का कार्यक्रम देवी अहिल्याबाई होल्कर पर आधारित डॉक्यूमेंट्री मूवी के प्रसारण के साथ शुरू हुआ, जिसे विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में सभी छात्रों के सामने दिखाया गया। इसके बाद, प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने महिलाओं की उपलब्धियों पर अपने विचार व्यक्त किए। वहीं, डॉ. अनिल कुमार डोगरा ने सुप्रीम कोर्ट की विशाखा गाइडलाइन्स पर विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी।

द्वितीय दिन का कार्यक्रम

दूसरे दिन की शुरुआत डॉ. तृप्ति आचार्य और डॉ. जयलक्ष्मी के व्याख्यान से हुई, जिसमें मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर चर्चा की गई। असिस्टेंट प्रोफेसर प्रदीप शर्मा ने छात्रों को सेल्फ डिफेंस के शुरुआती प्रशिक्षण से लाभान्वित किया।

तृतीय दिन की मुख्य गतिविधियां

कार्यक्रम के तीसरे और अंतिम दिन, मिस जैनब खान के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि मिस रूचि गुप्ता ने मिशन शक्ति, जननी सुरक्षा योजना, निराश्रित महिला पेंशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और महिला हेल्पलाइन नंबर जैसी सरकार की योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं से संबंधित सामाजिक मुद्दों जैसे घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ सरकार के कदमों की सराहना की।

समापन और धन्यवाद

कार्यक्रम के अंत में कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने सभी अतिथियों और आयोजकों का धन्यवाद किया। उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज महिलाएं आत्मबल और दृढ़ इच्छाशक्ति से हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और सभी चुनौतियों का सामना कर रही हैं।

इस अवसर पर डॉ. शिवानी, अदिति गर्ग, करुणा अग्रवाल, जूही अग्रवाल, सचिन कुमार और आदेश कुमार सहित कई शिक्षकगण उपस्थित थे।


विडियों समाचार