ग्राम नन्दपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ भव्य कार्यक्रम आयोजित
- सहारनपुर में गांव नंदपुर में विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम में मंचासीन मंत्री व जनप्रतिनिधि।
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं कागजों तक ही सीमित न रहकर पात्रों तक सीधे पंहुच रहीं है। अब योजना का लाभ पात्र को सीधे मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार की पारदर्शिता से साथ कार्य करने से बिचौलिए समाप्त हो गये हैं। मंत्री श्री उपाध्याय रामपुर मनिहारान तहसील के ग्राम नन्दपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री ने माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर एवं बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होंने सभी को विकसित भारत के संकल्प की शपथ दिलाई। इस अवसर पर एलईडी वीडियो वैन के माध्यम से सरकार की योजनाओं पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी देखा।
विधायक, जिलाधिकारी, जिलाध्यक्ष भाजपा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने योगेन्द्र उपाध्याय को बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का चित्र भेंट किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार आमजन के जीवन स्तर को बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध है जिसका परिणाम निरंतर देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य शासकीय योजनओं को घर-घर तक पंहुचाना है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प हेतु ली गयी शपथ को अपने जीवन में उतारें। रामपुर मनिहारान देवेन्द्र निम ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा 26 जनवरी तक चलेगी। उन्होने सभी जनपदवासियों से अनुरोध किया कि वे यात्रा में भाग लें एवं शासकीय योजनाओं का लाभ उठाएं।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि विकसित भारत के लिए जो संकल्प लिया गया है उसमें प्रत्येक नागरिक की सहभागिता एवं निरंतर प्रयास जरूरी है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना ग्रामीण, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना एवं नैनो उर्वरक की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, कृषि, पशुपालन, सहकारिता, शिक्षा आदि विभागों के लगाए गये स्टालों का कैबिनेट मंत्री ने निरीक्षण किया। हमारा संकल्प विकसित भारत के संबंध में सेल्फी प्वाईंट बनाया गया जिस पर कैबिनेट मंत्री, जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों तथा आमजन ने सेल्फी ली। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा, जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ. महेन्द्र सैनी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. अर्चना द्विवेदी, उपजिलाधिकारी रामपुर मनिहारान श्वेता पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा, उप कृषि निदेशक डॉ. राकेश कुमार, ब्लॉक प्रमुख विजयपाल सिंह, जिला संगठन प्रभारी वी. के. सिंह, जिला प्रभारी डी. के. शर्मा, जिला महामंत्री पवन सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं लाभार्थीगण उपस्थित रहे।