२५ को निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा

सहारनपुर। शिव मंदिर मानकमऊ कमेटी के सचिव संजीव सेन ने बताया कि शिव मंदिर मानकमऊ में नई मूर्तियां स्थापित की जाएंगी जिनमें मां दुर्गा, हनुमानजी, शनि शीला एवं गणेजी की मूर्ति शामिल हैं।

मंदिर कमेटी के सचिव श्री सेन ने बताया कि पांच दिवसीय पूजन कार्यक्रम में 25 मई को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसके बाद पांच दिवसीय पूजन कार्यक्रम का समापन होगा। कार्यक्रम के अंतिम दिन हवन-पूजन के साथ भव्य शोभायात्रा के साथ मंदिर में मूर्तियां स्थापित की जाएंगी।

शोभायात्रा भव्य तरीके से बैंडबाजों के साथ अनेक गांवों के मार्गों से होते हुए पुन’ मंदिर प्रांगण में आकर सम्पन्न होगी। इस अवसर पर शिव मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शिवकुमार, उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, अनुज चौधरी, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार, सुमित कश्यप, टीटू जाट, चंदन चौधरी, संरक्षक जयभगवान व सोमनाथ उपाध्याय मौजूद रहे।


विडियों समाचार