शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग द्वारा “कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के उन्मूलन” विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन
गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 14-12-2023 दिन बृहस्पतिवार को स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग द्वारा विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में “कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के उन्मूलन” विषय पर एक दिवसीय अंतर विश्वविद्यालय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में छात्रों के लिए अनेक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जैसे, नारा लेखन प्रतियोगिता, यौन उत्पीड़न के प्रति जीरो टॉलरेंस पर पोस्टर मेकिंग आदि। प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के अनेक विभागों के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर व प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने माँ सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। छात्रा लक्ष्मी द्वारा सरस्वती वंदना की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग की डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह व संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर का स्वागत कर की तत्पश्चात डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने सभी को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के विषय व इसकी रूपरेखा से अवगत कराया। इस संगोष्ठी में छात्रों ने पोस्टर मेकिंग व स्लोगन लेखन में भाग लिया तथा सभी ने अपने-अपने विचार को सांकेतिक रूप में रखा, जिनमे आदर्श शुक्ला बी.ए. प्रथम वर्ष, योगी कुमार बी.एड. प्रथम वर्ष व लक्ष्मी बी.ए. तृतीया वर्ष ने संगोष्ठी के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर संस्था के केयर टेकर सूफी जहीर अख्तर ने विषय पर अपने विचार रखे और कहा कि कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न अमानवीय तथा अपमानजनक है। उन्होंने आगे बताया कि अधिनियम इस दिशा में एक सही कदम है, जिसका आवश्यकता पड़ने पर उपयोग किया जा सकता है।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने संगोष्ठी के आयोजकों एवं सभी छात्रों को अनेक शुभकामनाएं दी। कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता से भरे कार्यक्रम को समय-समय पर आयोजन करते रहना चाहिए, जिससे छात्र एवं छात्राएं इस सन्दर्भ में जागरूक हो सके।
इस अवसर पर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. नवीन कुमार, प्रो.(डॉ.) प्रशांत कुमार, डॉ. सुगंधा, डॉ. जितेंद्र, विकास कुमार, जूही अग्रवाल, रविकांत दीक्षित, प्रदीप कुमार, शोएब हुसैन, अजय कुमार आदि शिक्षकगण ने शोध-पत्र प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉ. शिवानी, डॉ. विनोद कुमार, अंजुम आरा, अंशिका, प्रतिभा, पारुल, मुकेश गौतम, रामजानकी आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।