नागल सिडकी पुलिस चौकी के निकट सर्विस रोड पर खड़े ट्रक के पीछे से एक कार की जबरदस्त टक्कर हो गई

नागल सिडकी पुलिस चौकी के निकट सर्विस रोड पर खड़े ट्रक के पीछे से एक कार की जबरदस्त टक्कर हो गई
  • जिसमें कार सवार दो युवकों की मौत हो गई वही दो युवक घायल हो गए पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया ओर मृतकों का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया अभी तक मामले में थाने में कोई तहरीर नहीं आई है। 

नागल [24CN] : जानकारी के सुबह करीब 3 बजे की घटना है सिडकी  पुलिस चौकी पुल के पास झबरेड़ा और टपरी जाने के लिए सर्विस रोड बना हुआ है वही सिड़की पेट्रोल पंप है एक ट्रक चालक सर्विस रोड पर ट्रक खड़ा कर पेट्रोल पंप पर डीजल डलवाने के लिए पूछने के लिए गया लेकिन वहां पर कोई कर्मचारी नहीं था इसी बीच पीछे से एक कार आई ओर उसने ट्रक में टक्कर मार दी सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई ओर चार युवकों को कार से निकाला जिसमें फैसल उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र मोहम्मद फैयाज निवासी शेरकोट बिजनौर की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने अन्य तीनों को अस्पताल भिजवाया जहां रास्ते में जीशान उम्र करीब 26 वर्ष पुत्र नसीम निवासी नटहोर ने भी दम तोड़ दिया इसके अलावा दानिश उम्र 26 वर्ष पुत्र चामू निवासी जमालपुर थाना नगीना व सहमत आजम उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र अब्दुल अजीज निवासी नटहोर बिजनौर को घायल अवस्था में जिला अस्पताल भिजवाया।


विडियों समाचार