दिल्ली के नए सीएम को लेकर बड़ा अपडेट, महिला विधायक को मिल सकती है जिम्मेदारी; रेस में कौन आगे?

दिल्ली के नए सीएम को लेकर बड़ा अपडेट, महिला विधायक को मिल सकती है जिम्मेदारी; रेस में कौन आगे?
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में मुख्यमंत्री पद के लिए नामों को लेकर मंथन जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में मुख्यमंत्री का पद किसी महिला विधायक को सौंपा जा सकता है। वहीं खबर यह भी है कि मुख्यमंत्री के साथ-साथ एक उप-मुख्यमंत्री भी बनाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि यह पद पूर्वांचल से आनेवाले किसी नेता को मिल सकता है।वहीं मंत्रिमंडल में सोशल इंजीनियरिंग का भी खास ध्यान रखा जाएगा। समाज के हर तबके के नेताओं को इसमें शामिल किया जाएगा। बीजेपी के नेताओं के मुताबिक इस पर अंतिम सहमति पीएम मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद ही बनेगी। फिलहाल पार्टी में सीएम पद को लेकर चर्चाएं तेज है। बताया जा रहा है कि ग्रेटर कैलाश सीट पर सौरभ भारद्वाज को हरानेवाली शिखा राय इस रेस में आगे चल रही हैं।

इस बार पांच महिलाएं जीतकर पहुंची विधानसभा

इस बार के चुनाव में सिर्फ पांच महिलाएं ही जीतकर विधानसभा पहुंची हैं। इसमें चार बीजेपी की नेता है। सीएम आतिशी एकमात्र आप की नेता हैं। शालीमार बाग विधानसभा सीट पर भाजपा की रेखा गुप्ता ने जीत हासिल की। उन्होंने आप उम्मीदवार बंदना कुमारी को हराया है। वहीं वजीरपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी पूनम शर्मा ने आप के नीरज गुप्ता को शिकस्त दी हैं।

शिखा राय ने पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज को दी पटखनी

नजफगढ़ सीट से भाजपा नेता नीलम पहलवान ने जीत हासिल की हैं। नीलम ने आप उम्मीदवार तरुण कुमार को 29009 मतों के अंतर से हराया है। वहीं ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट भी भाजपा के खाते में गई। यहां भाजपा नेता शिखा राय ने आप के दिग्गज नेता सौरभ भारद्वाज को चौकाया है। उन्होंने 3188 मतों के अंतर से दिल्ली के पूर्व मंत्री को हराया। इस तरह बीजेपी की चार महिला नेता सदन में पहुंची हैं। 

बीजेपी सीएम पद पर चौंकाने के लिए फेमस

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, भाजपा मुख्यमंत्री की घोषणा को लेकर हमेशा चौंकाने वाले फैसले लेती है। पार्टी कम चर्चित चेहरों को भी सीएम बना सकती है। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व राजनीतिक समीकरणों के आधार पर पूर्वांचल की पृष्ठभूमि वाले किसी व्यक्ति के नाम पर विचार कर सकता है। फिलहाल इस पर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। संभवतः इस पर जल्द फैसला होगा।


विडियों समाचार