shobhit University Gangoh
 

विभिन्न मामलों में 9 नौ वारंटियों को भेजा जेल

विभिन्न मामलों में 9 नौ वारंटियों को भेजा जेल
  • सहारनपुर में मिर्जापुर पुलिस द्वारा पकड़े गए वारंटी आरोपी।

सहारनपुर। जनपद पुलिस विभिन्न मामलों में संलिप्त नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा व उपनिरीक्षक विपिन कुमार के नेतृत्व में न्यायालय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के वारंटी आरोपी आशु पुत्र अमरेश निवासी मल्हीपुर थाना रामपुर मनिहारान को गिरफ्तार कर लिया। जबकि थाना मिर्जापुर पुलिस ने थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध, उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह व सतेंद्र कुमार के नेतृत्व में पांच वारंटी आरोपियों रहमान व शहबान पुत्रगण इमरान, नसीम पुत्र नासिर, इमरान पुत्र इब्राहिम निवासीगण समसपुर नौगांवा थाना मिर्जापुर तथा नौशाद पुत्र अब्दुल वहीद थाना मिर्जापुर को गिरफ्तार कर लिया। थाना जनकपुरी पुलिस ने उपनिरीक्षक सोनू राणा के नेतृत्व में दो एनबीडब्ल्यू वारंटी आरोपियों बट्टू उर्फ मुस्तफा पुत्र मौ. यासीन व मुदस्सिर पुत्र अयूब निवासीगण छजपुरा थाना जनकपुरी को दबोच लिया। उधर थाना गंगोह पुलिस द्वारा उपनिरीक्षक अशोक सिंह के नेतृत्व में एक वारंटी आरोपी दीपक पुत्र देवीदयाल निवासी मछरौली थाना गंगोह को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपियों को चालान काटकर जेल भेज दिया।

Jamia Tibbia