देवबंद विधानसभा से 9 प्रत्याशी होगें चुनावी मैदान में
- कार्तिकेय राणा ही होगें देवबंद विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी
- सपा से प्रत्याशी की ताल ठोक रहे माविया अली का पर्चा हुआ निरस्त
देवबंद [24CN]: देवबंद विधानसभा सीट पर विगत एक पखवाडे से गठबंधन प्रत्याशी को लेकर चल रही खीचतान पर शनिवार को उस समय विराम लग गया जब प्रशासन द्वारा कार्तिकेय राणा को सपा का वैध प्रत्याशी घोषित कर दिया गया साथ ही 8 अन्य प्रत्याशीयों के भी नामांकन वैध पाये गये और अन्तिम सूचि में देवबंद विधानसभा पर 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी अपनी ताल ठोकेगें।
सपा प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक रहे माविया अली का पर्चा हुआ निरस्त
जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को घोषित प्रत्याशीयों की सूचि मे माविया अली का नाम ना होने से उनके समर्थकों में मायूसी देखी गई। क्योकि माविया अली ने शुक्रवार को सपा के सिबंल पर अपना नामांकन दाखिल किया था जिससे मतदाताओं मेें कशमकश के हालात पैदा हो गये थे कि सपा का असली प्रत्याशी कौन है। शनिवार को कार्तिकेय राणा को सपा का वैध प्रत्याशी घोषित किया गया जिससे विगत एक पखवाडे से फुटबाॅल बन चूका गठबंधन का टिकट आखिरकार कार्तिकेय राणा के ही पाले में आ गया। इसके अलावा भाजपा के कुंवर ब्रिजेश सिंह, बसपा के चौधरी राजेन्द्र सिंह, काग्रेंस के राहत खलील सहित एआईएमआईएम के मौलाना उमेर मदनी, आजाद समाज पार्टी के योगेश प्रताप सिंह, आम आदमी पार्टी के सोमप्रकाश धीमान, सयुंक्त विकास पार्टी के ताहिर, जनसत्ता प्रार्टी के हबीब के भी नामांकन पत्र वैध पाये गये। और अब कुल मिलाकर देवबंद विधानसभा पर 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
मुख्य चुनावी मुकाबला रहेगा तीन दलो के बीच
प्रशासन द्वारा जारी की गई अन्तिम सूचि में भले ही 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हो लेकिन देवबंद सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा, सपा व बसपा के बीच ही माना जा रहा है। क्योंकि आज से विधानसभा में बाकायदा चुनाव शूरू हो गया है तो यह देखना भी दिलचस्प होगा कि एआईएमआईएम, काग्रेंस, आजाद समाज पार्टी व आम आदमी पार्टी सहित अन्य प्रत्याशी मतदाताओं में किस हद तक सेंध लगाने में सफल हो पाते है।


