मेरठ में मारा गया 50 हजार का इनामी तांत्रिक नईम, भाई-भाभी और 3 बच्चों की बीते दिनों कर दी थी हत्या

मेरठ में मारा गया 50 हजार का इनामी तांत्रिक नईम, भाई-भाभी और 3 बच्चों की बीते दिनों कर दी थी हत्या

मेरठ: यूपी के मेरठ से एक बड़ी खबर है। यहां पुलिस एनकाउंटर में 50 हजार का इनामी अपराधी और तांत्रिक नईम मारा गया है। नईम, 9 जनवरी को लिसाड़ी गेट के सोहेल गार्डन में हुई राजमिस्त्री मोईन और उसकी 3 बेटियों और पत्नी की हत्या का मुख्य आरोपी था। आज तड़के ही लिसाड़ी गेट समर गार्डन मे लगभग 3.45 मिनट पर नईम की पुलिस से मुठभेड़ हुई। नईम पर अन्य आपराधिक मामले दर्ज थे। महाराष्ट्र में भी हत्या के केस में वांटेड था।

कैसे हुआ एनकाउंटर?

पुलिस को खबर मिली कि नईम को समर गार्डन इलाके में देखा गया है। इसके बाद पुलिस ने घेरा बंदी के लिए जवान भेजे। इस दौरान नईम ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें नईम घायल हुआ। उसे हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।

मेरठ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हुई थी हत्या

हालही में मेरठ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या हुई थी। मेरठ के सुहेल गार्डन में एक ही घर में 5 लोगों की हत्या का आरोप नईम पर लगा था। नईम ने सौतेले भाई, भाभी समेत तीन बच्चियों को बेरहमी से मार डाला था और फिर घर में ताला लगाकर फरार हो गया था।

पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो पता लगा कि इस घटना में नईम का हाथ है। लेकिन नईम भी काफी शातिर था और भेष बदलता रहता था। जिसकी वजह से उसे ढूंढना मुश्किल हो रहा था। नईम बार बार अपनी लोकेशन बदल रहा था। उसे दिल्ली से महाराष्ट्र तक घूमते हुए देखा गया। उस पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। नईम के पकड़े जाने से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है और पुलिस पर भरोसा जताया है।


विडियों समाचार